Fighter Advance Booking Day 3: धुआंधार बिक रहे दीपिका-ऋतिक की फिल्म के टिकट, तीसरे दिन भी होगी छप्परफाड़ कमाई!

By Anupama Singh

Published on:

Fighter

Fighter Advance Booking Day 3: हृतिक रोशन और दीपिका पादुकोन की स्टारर फलम “फाइटर” की तीसरे दिन कमी सामने आ चुकी है फिल्म के एडवांस बुकिंग के काफी उचल ई है, फिल्म में पहले दिन भी काफी अच्छी कमाई की थी उसके बाद दुसरे दिन भी उससे ज्यादा का कमाई किया था|

फिल्म ने दुसरे दिन पहले दिन के मिकबले ज्यादा का कलेक्शन किया था, कारन है कल एक तो 26 जनवरी स्वतंत्र दिवश था जिसकी वजह से लोग सिनेमा घरो में इस फिल्म को देखना काफी पसंद किया, ये फिल्म देश भक्त से सम्बंधित होने की वजह से सभी स्वतंत्र दिवश को इस फिल को सिनेमा घरो में देखने पहुंचे|

Fighter Day 1 Box Office Collection

फाइटर ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी, हलाकि ये अच्छा था, लेकिन हृतिक के बाकि सब फिल्मो के मुकाबले ये काफी कम था, जिस तरह हृतिक के बाकि साडी मूवीज ने फिरस डे को कलेक्शन किया था “फाइटर” उतना नहीं कमा पाया, अगर हृतिक की पिछली मूवीज की बात किया जय तो “कृष 3”, धूम और जादूगर जैसी मूवीज ने काफी अछि कलेक्शन की थी|

Fighter

Day 2 Box Office Collection

स्वन्त्रा दिवस के दिन यानि की दुसरे दिन फाइटर ने काफी कमाई की थी, दुसरे दिन पुरे प्री एडवांस बुकिंग से 14 करोड़ की कमाई की थी, जो सड़े दिन से दो गुना है, अब तीसरे दिन की भी एडवांस बुकिंग चालू हो गई है|

इस फिल्म को कई बह्शाओ में लोंच किया गया है, जिसमे हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलगु और कंनर और भी कई भाषाओ में रिलीज किया गया है|

Fighter Advance Booking Day 3

आज तीसरा दिन है और फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, तीनो दिन इस फिल्म ने लोगो के बिच काफी हंगामा क्रियेट किया है लोग भर भर के सिनेमा घरो में देखने जा रहे है और तारीफे भी कर रहे है|

Fighter

इसी के साथ फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग भी हो रही है. जहां रिलीज के पहले दिन के लिए ‘फाइटर’ के 8 करोड़ के करीब प्री टिकट सेल हुई थी तो दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मौके पर फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में भारी इजाफा हुआ और इसने 14 करोड़ के करीब प्री टिकट सेल से कलेक्शन किया. वहीं अब ‘फाइटर’ के तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक

  • तीसरे दिन के लिए ‘फाइटर’ के हिंदी 2D में 1 लाख 40 हजार 309 टिकटों की प्री सेल हुई है|
  • हिंदी 3D में ‘फाइटर’ के 1 लाख 32 हजार 718 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है|
  • हिंदी IMAX 3D में फिल्म के 12 हजार 707 टिकटों की प्री सेल हुई है|
  • हिंदी 4DX 3D में ‘फाइटर’ के 4 हजार 578 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है|
  • ICE 3D में ‘फाइटर’ के 242 टिकट बिके हैं|
  • IMAX 2D में ‘फाइटर’ के 242 टिकटो की प्री सेल हुई है|
  • तीसरे दिन के लिए ‘फाइटर’ के देशभर में कुल 2 लाख 90 हजार 796 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है|
  • इसी के साथ ‘फाइटर’ ने तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 9 करोड़ 28 लाख का कलेक्शन कर लिया है|

तीसरे दिन चप्पर फार कमाई कर सकती है ये फिल्म

फाइटर की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है और प्री एडवांस बुकिंग से पुरे 9 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है, दो दिन में फाइटर ने पुरे ६१ करोड़ का कमाई कर लिया है, इस वीकेंड 100 करोड़ का आकड़ा पार करने की संभावना है|

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment