Happy Rose Day 2024: प्यार के लिए लाल गुलाब, तो दोस्ती के लिए पिला गुलाब, जाने गुलाब के हर रंगों का मतलब

By Neha Kumari

Updated on:

Happy Valentine's Day

Rose Day 2024: 7 तारिक से रोस दे की शुरुआत होती है , इस प्यार बहरे पल की शुरुआत गुलाब की खिलती खुबसुरत और उसके मधु सुगंध से होती है, हम जिससे जुड़े होते है उसे गुलाब के फुले से खुश कर सकते है, गुलाब के फूल हर चीज में काम आता है चाहे वो पूजा हो, चाहे फिर प्यार जाताना हो या फिर किसी को अपनी दिल की बात बतानी हो, तो हमें रेड रोस का उपयोग करना पड़ता है|

हर गुलाब के रंगों का मतलब अलग अलग होता है, जैसे रेड रोस का मतलब कुछ और होता है, येलो गुलाब का मतलब कुछ और होता है और ग्रीन का मतलब कुछ और\ तो चलिए जानते है गुलाब के हर रंगों का मतलब|

Valentine Week List

साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत होती है, जिसे हर आशिक को अपने प्यार के लिए देना पड़ता है। कुछ लोग इस इम्तिहान के तैयारी के दौरान उत्साहित होते हैं तो वहीं कुछ लोग थोड़े नर्वस से रहते हैं।

Valentine Day

दरअसल सात दिनों तक चलने वाले इस परीक्षा के हर पेपर को पास करना जरूरी होता है। सबसे खास बात ये है कि इस परीक्षा के दौरान चीटिंग करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा भी मिल सकती है। आपको इस इम्तिहान के दौरान ज्यादा परेशान न होना पड़े, इस बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए परीक्षा का टाइम-टेबल बता रहे हैं। इस टाइम-टेबल से आप अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं वो भी बिना किसी कंफ्यूजन के। आइए देखते हैं कौन से दिन किस पेपर की तैयारी करनी है.

Significance of Rose Day: (गुलाब दिवस का महत्त्व)

आज हम जानेंगे हर तरह के रंगों के गुलाब का मतलब, ताकि अगर आप किसी को प्रोपोस या फिर गुलाब गिफ्ट करना चाहते है तो किस तरह के रंगों का गुलाब उन्हें देना चाहिए|

Red Rose(प्यार और रोमांस)

Rose Day

लाल गुलाब प्यार और रोमांस का प्रतिक होता है और साथ ही अगर आपको किसी के प्रति रेस्पेक्ट या सम्मान देना हो तो फिर आप रेड रोस का उस कर सकते है| अगर आप किसी को प्रोपोस करना चाहते और अपनी दिन बात उस तक बताना चाहते है तो फिर आप रेड रोस उसे देकर अपनी बात बता सकते है या फिर बिना कुछ बोले ही सामने वाला आपकी फीलिंग समझ जायेगा|

Yellow Rose(दोस्ती)

Rose Day

येल्लो रोस का उपयोग अक्सर दोस्ती को जताने के लिए करते है| यहाँ पर एक दोस्त दुसरे दोस्त को पिला गुलाब देकर अपने दोस्त को इम्प्रेस कर सकता है| पिला गुलाब अक्सर दोस्ती और ख़ुशी को प्रकट करता है और सामने वाले के लिए आदर्श का भाव अनुभव करता है|

Wight Rose (मासूमियत और नया प्यार)

Rose Day

सफ़ेद गुलाब का मतलब मासूमियत और नए प्यार को जताने के लिए होता है, हम सफ़ेद गुलाब अक्सर बच्चो को दे सकते है, क्यूकी बच्चे मासूमियत का रूप होता है| और अगर किसी को शुरुआत में नया नया प्यार होता है और अपने प्यार को इजहार करने की हिम्मत नहीं होती है तो फिर सफ़ेद गुलाब दे असक्त है, इससे उनके बिच नए प्यार का उत्त्पन्न होगा|

Pink Rose (प्रशंसा और कृतज्ञता)

Rose Day

अगर किसी की तारीफ़ करना हो तो गुलाबी गुलाब गिफ्ट कर सकते है| इसका उपयोग दोस्ती, परिवार और रोमांटिक रुचि को दिखने के लिए प्रयोग में आता है|

Orange Rose (आकर्षण)

Rose Day

नारंगी लाल और पीले दोनों का मिश्रण है, नारंगी गुलाब जुनून, आकर्षण, लालसा और इच्छा का प्रतीक है, जो उन्हें तीव्र और भावुक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सही बनाता है, शायद दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने के लिए या रोमांटिकता को बढ़ाने के लिए।

Read Also:

Neha Kumari

Leave a Comment