Hyundai Creta की वेटिंग पीरियड बढ़ी, जाने कितने महीने में मिलेगी डिलिवरी

By Bhawani Singh

Published on:

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: इंडियन मार्केट में हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट को 16 जनवरी 2024 को लांच की थी| क्रेटा लोगो को इतना पसंद आया है कि क्रेटा एसयूवी ने इस महीने के शुरुआत में 50,000 यूनिट्स की बुकिंग के आंकड़े को तेज़ी से पार कर लिया है,जिससे वेटिंग पीरियड बड़ गया हैं| आपको बता बता दे कि इंडिया में हुंडई ने क्रेटा की कीमत लगभग 12.89 लाख से 23.93 लाख रूपये (On-Road) रखी थी|

Hyundai Creta की वेटिंग पीरियड कितने महीने की हुई है?

Hyundai Creta Facelift Price in India 2024

हुंडई क्रेटा पेट्रोल और डीज़ल इंजन्स के साथ E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O)के सात वेरीएंट्स में उपलब्ध है| जहां तक वेटिंग पीरियड की बात है, तो पेट्रोल वर्ज़न्स के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरीएंट्स के लिए क्रमशः पांच और सात महीने तक की वेटिंग पीरियड है| वही डीजल वाला मॉडल लोग बुकिंग करने से सोच रहे है क्योंकि 4 से 5 महीने के बाद ही डिलीवरी मिलने वाली हैं|

Hyundai Creta Facelift Design and Engine

क्रेटा का डिजाईन काफी प्रीमियम लगता हैं| फेसलिफ्ट में इक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है| SUV में सामने अआप्को हेडलाइट, DRL’s, टर्न इंडिकेटर साथ टेल लाइट्स देखने के लिए मिल जाता हैं| जिससे इसके ओवरआल लूक बहुत ही अच्छा लगता हैं|

Creta Facelift में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 113bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है, 1.5-लीटर डीज़ल इंजन, जो 114bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 158bhp और 253Nm का पावर जनरेट करता है|

Hyundai Creta Facelift Features

Hyundai Creta Facelift

फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 10.25 इंच का स्क्रीन मिलता है| साथ ही LED हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, LED टर्न लाइट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और लेवल टू एडास जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता हैं|

Hyundai Creta Price in India

इस समय क्रेटा 11 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक की क़ीमत में उपलब्ध है| हो सकता ही कि बाद में ओर भी ज्यादा कीमत बढ़ जाये या घट जाये|

Hyundai Creta Rivals

क्रेटा का सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा, फ़ॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर जैसे गाड़ियों से होने वाली हैं|

Other Information:

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस कार का सेफ्टी टेस्ट नहीं किया गया है जिससे ये बताना मुश्किल है कि इस कार सेफ्टी रेटिंग कितनी हैं| माइलेज की बात करे तो हुंडई क्रेटा पेट्रोल इंजन में लगभग 17 किलोमीटर प्रति लीटर देती हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment