Afghanistan vs New Zealand: अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया

By Anupama Singh

Published on:

Afghanistan vs New Zealand

Afghanistan vs New Zealand: न्यू ज़ीलैण्ड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए 14वे मैच में अफगानिस्तान ने न्यू जीलैंड को 84 रनों से हराकर बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| न्यू ज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, अफगानिस्तान के हाथो मिली इतनी बड़ी हार न्यू ज़ीलैण्ड के लिए निराशाजनक है|

Afghanistan vs New Zealand

Afghanistan vs New Zealand

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी हुई, दोनों ओपनर्स ने सूझ-बुझ के साथ पहले 6 ओवेरो में अफ़ग़ानिस्तान कि टीम को बेहतरीन स्टार्ट दिलाई| रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80(56) और इब्राहिम जादरान ने 44(41) की धमाकेदार शुरुआत दिलाई| न्यू ज़ीलैण्ड के गेंदबाजो को बहुत अच्छे से धोया फिर पॉवर प्ले के बाद जाके ट्रेंट बौल्ट ने न्यू ज़ीलैण्ड को पहली सफलता दिलाई|

इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के मिडिल आर्डर के बैट्समैन मात्र 30 रनों पर सिमट गयी, न्यू ज़ीलैण्ड के स्पिनर्स ने मिडिल के ओवेर्स में अच्छी कसी गेंदबाजी कि मिचेल सनटर ने 4/24/0 देकर एकोनोमिअकल गेंदबाजी कि हलाकि विकेट नहीं मिला, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाजो पर दवाब बनया| अफ़ग़ानिस्तान ने 20 ओवेरो में 159/6 का लक्ष्य रखा|

Afghanistan vs New Zealand

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू ज़ीलैण्ड की टीम मात्र 75/10 अल आउट हो गई| अफगानिस्तान के बाये हाथ के गेंदबाज फरूकुई ने न्यू ज़ीलैण्ड के ओप्नेर्स फिन अलेन को डक पर ही पवेलिओंन का रास्ता दिखया|

वही दूसरी तरफ डेवोन कन्वे भी मात्र 8 रन बनाकर ही आउट हो गया| इसके बाद न्यू ज़ीलैण्ड मिडिल आर्डर के बल्लोबजो को करामाती खान, रासीद खान ने अपने स्पेल के 4 ओवेर्स में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट बहुत ही महत्वपूर्ण निकला| जिसके चलते न्यू ज़ीलैण्ड के मिडिल आर्डर के बैट्समैन अपने विकेट को बड़ी आसानी से गवां दिए|

Pitch report: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना इस पिच में प्रायः शुरूआती ओवेर्स में फ़ास्ट बोव्लेर्स मदत मिलाती है, जैसे-जैसे मैच आगे बढता है, फिर स्पिनर्स गेम में आते हैं और स्पिनर्स को पिच से काफी ज्यदा मदत मिलती है| जो बैट्समैन यहाँ अपने स्ट्रेंग्थ से खेलता है, वह इस पिच में अच्छी बैटिंग कर सकता है|

दूसरी पारी में यह पिच बैटिंग को ज्यदा सपोर्ट करती है, जिसे बैट्समैन अपने हिसाब से पारी को बिल्ड करते है| प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना यह पिय्च लाल और कलि मिट्ठी के मिस्त्रण से बना होता है, जो बोव्लेर्स और बैट्समैन दोनों को बराबर मदत करती है|

NZ Playing XI:  फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

Afg Playing XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment