Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Net Worth: 3000 करोड़ के संपत्ति के मालिक है अमिताब बच्चन

By Anupama Singh

Published on:

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Net Worth: अमिताब बच्चन और जया बच्चन दोनों ही शानदार लाइफ जीते है, दोनों का कई जगहों पर करोड़ो के प्रोपर्टी है, कई गाड़िया और कई लग्ज़री कारे शामिल है| अमिताब बच्चन की सबसे बड़ी प्र्पर्टी में से एक है मुंबई के ताज होटल जिससे वे महीने के लाख रुपया कमाते है ये होटल इतनी बड़ी है की यहाँ पर रेस्टोरेंट से लेकर रहने के जोतल और पार्टी के लिए बेहद शानदार रूम पहले से मौजूद है आपको यहाँ पर कोई दिक्कत नहीं होगी| यहाँ पर खाने के लिए आपको लाखो रूपये बिल पे करनें होंगे इसलिए ज्यादा टार अमिजादे ही इस होटल में खाना खा पते है|

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

Amitabh Bacchan and Jaya Bacchan : बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ी होने के अलावा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हिंदी सिनेमा उद्योग के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती सितारों में से एक रहे हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों में काम कर रहे हैं बल्कि वह छोटे पर्दे पर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट करते हैं और इससे मोटी कमाई करते हैं। बिग बी की पत्नी जया बच्चन आखिरी बार बड़े पर्दे पर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं। वह संसद की सक्रिय सदस्य हैं। हाल ही में जया बच्चन ने एक चुनावी हलफनामे में अपनी और अपने पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति घोषित की जो करोड़ों में है। आइए जानते हैं अमिताभ और जया बच्चन के पास कितनी संपत्ति है?

तो चलिए आज जानते है अमिताब बच्चन और जया बच्चन कितने संपत्ति के मालिक है, और कितने करोड़ की प्रोपर्टी है उनके पास|

अमिताब बच्चन टोटल नेट वर्थ?

अमिताभ बच्चन ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिनसे उन्होंने खूब कमाई की। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है। वह भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह 3,190 करोड़ रुपये है। वहीं, अनुमानित सालाना आय करीब 60 करोड़ रुपये है. उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है।

अमिताब बच्चन के शुरूआती दौर में जया बच्चन की व्यक्तिगत कुल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपये है, जबकि इसी अवधि के लिए अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 273.74 करोड़ रुपये बताई गई थी। उनकी संपत्ति का विवरण काफी उल्लेखनीय है।

लेकिन 2024 में उनकी संपत्ति में कुछ इजाफा हुआ है|

अमिताब बच्चन टोटल नेट वर्थ?

अमिताब बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह है, वे अपने जीवन में कई हिट फिल्मे दी है, और अभी भी उनके पास फल्मो की कोई कमी नहीं है| वे फिल्मो से करोड़ो पैसे कमाते है, इसके अलावा वे टीवी रियलिटी शो भी होस्ट करते है, जैसे की “कौन बनेगा करोड़पति” में एक एपिसोड के लिए करोड़ो रूपये चार्ज करते है, इसके अलावा वे ब्रांड इन्डोसमेंट, एड्स और स्पोंसर्ड से भी अच्छे खाशे पैसे कमाते है| अमिताब की जलसा की कीमत 112 करोड़ रुपया बताई जा रही है| इसके अलावा ताज होटल से काफी पैसे कमाते है जहा से उन्हें करोड़ो रुपया सालाना इनकम होता है|

अमिताब बच्चन कार कलेक्शन

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan

अमिताब बच्चन के पास कई लग्ज़री गाड़िया मौज है| उनके कार कलेक्उशन में ये सभी गाड़िया शामिल है|

महिंद्रा स्कार्पियो एन
हुंडई क्रेटा
मारुति सुज़ुकी फ़्रैंक्स
महँद थार
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा
ता पंच
टाटा नेक्सन

नके पास 17 करोड़ रूपये की कार कलेक्शन है, जिसमे कई आलिशान गाड़िया मौजूद है और 54 करोड़ की जुलेरी शामिल है|

जया बच्चन नेट वर्थ

जया बच्चन ने अपनी एक रिपोर्ट में अपने नेट वर्थ को लेकर खुलासा किया था की उनकी कुल नेट वर्थ 1.68 करोड़ की है| जो अमिताब बच्चन से काफी कम है| इसके अलावा जया बच्चन के पास जुलेरी और प्रोपर्टी भी है, जया बच्चन के पास 40 करोड़ रूपये की जुलेरी है और 9 लाख रूपये की कारे शामिल है|

कहा से कमाती है जया बच्चन इतने पैसे?

जया बच्चन एक एक्ट्रेस रह चुकी हा और चार बार राज्य सभा की संसद भी है| जया पॉलिटिशियन से भी पैसे कमाती है| इसके अलावा करोड़ो की अपार्टमेंट मुंबई में मौजूद है|

कहा रहते है जया बच्चन और अमिताब बच्चन?

अमिताब बच्चन और जया बच्चन दोनों मुंबई के मुंबई में जलसा में रहते है, दोनों काफी लग्ज़री लाइफ जीते है| दोनों का कई जगहों पर अपार्टमेंट मौजूद है| हाल ही में अमिताब बच्चन ने अयोद्ध्या में अपनी जमीन खरीदी है| अयोद्ध्या में राम मंदिर बन जाने से ये जगह काफी पोपुलर हो गई है| जिसकी वजह से यहाँ की जमीनों का प्राइस आसमान छुएगा|

अमिताब बच्चन और जया बच्चन में कौन ज्यादा रईस

सभी डाटा के मुताबित देखा जाय तो अमिताब बच्चन जया बच्चन से कई गुना ज्यादा आमिर है, दोनों का नेट वर्थ मिलकर 4000 करोड़ के आसपास नेट वर्थ हो जाता है|

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment