ASUS ROG Phone 8 Pro Series अब विजय सेल्स पर उपलब्ध हैं जाने कीमत

By Bhawani Singh

Updated on:

ASUS ROG Phone 8 Pro Series

ASUS ROG Phone 8 Pro: ASUS ने आख़िरकार भारत में ROG फोन 8 प्रो सीरीज की खुदरा उपलब्धता की पुष्टि कर दी है| आपकों बता दे कि यह phone विजय सेल्स और ASUS online store के माध्यम से बेचा जायेगा|

वैसे आप सभी को पता होगा कि ASUS का phone काफी अच्छा होता हैं, इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते है जो साधारण फोन में नहीं होता हैं| यदि ASUS के इस phone से जुड़ी जानकारी जैसे price, फीचर्स आदि के बारे में जानना चाहते है तो अंत तक जरुर बने रहें|

ASUS का फोन स्पेशल gaming जैसी भारी चीजों के लिए उपयोग किया जाता हैं| क्योंकि इसमें gaming से जुड़ी सभी चीजों का ध्यान बहुत ही अच्छे से रखा जता हैं| ASUS ने इस phone में सबसे नया प्रोसेर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया हैं| यह प्रोसेसर काफी पावरफुल होता हैं और यह अभी तक का सबसे लेटेस्ट एंड्राइड प्रोसेसर हैं|

ASUS ने इस फोन में अपने गेमिंग फोन के कैमरा सेटअप को टेलीफोटो लेंस और 6-एक्सिस गिम्बल OIS के साथ अपग्रेड किया है|

ASUS ROG Phone 8 Pro

ASUS ROG Phone 8 Pro: Specifications

Display6.78-inch LTPO Flexible OLED panel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
SoftwareROG UI based on Android 14
RAM and Storage16GB/24GB LPDDR5X RAM, 512GB/1TB
Battery5500mAh with 65W Hyper Charge, 15W wireless charging
Weight225 grams
Front camera32 MP
Rear cameras50MP primary with Sony IMX 890 and 6-axis gimbal stabilization OIS, 32MP telephoto with OIS and 3x optical zoom, 13MP ultra wide lens

ASUS ROG Phone 8 Pro Price in India

ASUS ROG Phone 8 Pro

ASUS ROG Phone 8 Pro की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है| यदि आप 24GB RAM और 1TB स्टोरेज चाहते है तो आपकों इसके लिए 1,19,999 रुपये देने होंगे| ASUS की इन दोनों वेरियंट को आप विजय सेल्स या ASUS स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं|

ASUS ROG Phone 8 Pro Features

ASUS ने इस gaming phone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया हैं| जो अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर हैं| बता दे कि यह प्रोसेसर पछले के मुताबिक 30% ज्यादा फास्टर हैं|

ASUS ने अपने नए gaming phone में नया एयरोएक्टिव कूलर भी पेश किया है, ASUS के अनुसार यह कूलर पछले के मुकाबले 29% छोटा हैं और फोन के तापमान को 26 डिग्री तक कम कर सकता हैं|

ASUS ROG Phone 8 Pro में 6.78-inch LTPO Flexible OLED panel Display का उपयोग किया हैं| इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz और टच-सैंपलिंग रेट 720Hz है| जो आपके gaming को ओर भी ज्यादा बेहतर बना देता हैं|

Conclusion:

यदि आप एक गमेर है या gaming करने के बारे में सोच रहे है तो इस फोन के साथ जा सकते हैं| क्योंकि इसे स्पेशली gaming के लिए ही design किया गया हैं| इस फोन का न्य कूलर सिस्टम इसे 26% डिग्री तापमान तक कम कर देता हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment