T20 World Cup में खेले गये मैच नंबर 27 में बांग्लादेश ने निदेरलेंद को हराकर Super 8 में अपनी जगहा पक्की कि
BAN vs NED: T20 वर्ल्ड कप के Group D में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने निदेरलेंद को 25 रनों से हरा दिया| इसी जीत के साथ बांग्लादेश Super 8 में प्रवेश करने के बहुत करीब पहुँच गया है, हलाकि निदेरलेंद के लिए भी उम्मीदे अभी ख़तम नहीं हुई है| नीदरलैंड को Super 8 के पहुँचने के लिए बस एक मैच जितने की जरुरत है, लेकिन इस मैच के बाद श्रीलंका की Super 8 में पहुँचने उम्मीदों पर पानी फिर गया|
बांग्लादेश के इस जीत के हीरो शाकिब अल हसन और रिशाद हुसैन बने| शाकिब के बल्ले से बड़े दिनों के बाद रन निकले, शाकिब ने बल्ले से 46 गेंदों का सामना करके 64 रनों कि नाबाद पारी खेली, जिसमे उसने 9 चौके मारे| हलाकि बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में ही अपने दो विकेट गवां दिए थे, लेकिन शाकिब ने अंत तक बल्लेबाजी की और नीदरलैंड के सामने 20 ओवेरो में 159 रनों का लक्ष्य रखा|
शाकिब के अलावा तंजिद हसन ने 35 और महमूदुल्लाह ने 25 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को एक बड़े स्कोर तक पहुचाया| वही शाकिब के बल्ले से 19 t20 world cup पारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक आया, उन्होंने इस प्रारूप में पिछला अर्धशतक अक्टूबर 2022 में लगाया था|
दूसरी पारी में नीदरलैंड के ओपनर्स ने अच्छी पारी की शुरुआत की दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 30 रनों की साझेदारी किया| बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने पहला विकेट निकला, इसके बाद बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
इसे भी देखे –
- IND vs USA: भारतीय टीम की अमेरिका पर जीत के बाद पाकिस्तान कि उम्मीदें बरक़रार
- Afghanistan vs New Zealand: अफ़ग़ानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से हराया
- Afghanistan vs New Zealand: रहमानुल्लाह गुरबाज़ की 80 रनों की शानदार पारी के बदोलत, अफ़ग़ानिस्तान 159/6
नीदरलैंड के मध्य क्रम के बैट्समैन स्कॉट एडवर्ड्स और स्कॉट एडवर्ड्स के बीच में साझेदारी पनप रही थी, लेकिन फिर रिशाद ने नीदरलैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाजो कि धज्जी उड़ा दी| रिशाद ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाया| यह उनके कैरिएर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था|
बांग्लादेश के खाते में अब तीन मैचों में चार अंक हैं और उसका अंतिम मैच नेपाल के ख़िलाफ़ है। वहीं नीदरलैंड्स के पास तीन मैच में दो अंक हैं और उसे श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है। ग्रुप डी से अभी भी सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका ने भी अगले दौर में प्रवेश किया है। नीदरलैंड्स को अगर अगले दौर में जाना है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी नेपाल बांग्लादेश को हरा दे और उसे श्रीलंका के विरुद्ध अच्छे अंतर से भी जीत हासिल करना होगा। हालांकि अगर बांग्लादेश और नेपाल का मैच किसी कारण भी बेनतीजा रहता है तब बांग्लादेश को अगले दौर में सीधा प्रवेश मिल जाएगा