Carryminati Total Net Worth: जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, कैरी मिनाटी की पूरी यूट्यूब जर्नी

By Neha Kumari

Updated on:

Carryminati

Carryminati Total Net Worth: आइये आज यूट्यूब के मशहूर रोस्टर और गेमर के बारे में जानते है साथ में जानते है की कितनी नेट वर्थ है इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर के, आज हम कैरी मिनाटी के बारे में जानेंगे, की कैसे बना इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर, ओए साथ ही जानेंगे की कितनी दूर तक की पढाई, जो आज इस मुकाम तक पहुँच गये है हर जगह आज बस कैरी मिनाटी ही छाए हुए है, लोग इनके बारे जानने के लिए हमेशा आगे रहते है, तो चलिए शुरू करते है|

कैरी मिनाटी के जीवन बारे में

कैरी मिनती का असली नाम अजय नागर है उनको ये नाम उनके यूट्यूब चेनल से मिला है, कैरी मिनाटी का जन्म 12 जून 1999 में हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था, उनका एक बड़ा भाई भी जिसका नाम यश नागर है जो की पेशे से एक कम्पनी चलते है, कैरीमिनाटी सिर्फ 25 साल के एज में उतना मुकाम हाशिल कर लिया है जितना बड़े बड़े हाश्तिया नहीं कर पाते है, आज कैरी मिनती के मिलियन में सब्सक्राइबर्स है, जिससे उनको काफी फेम मिला था|

कैरी मिनाटी का यूट्यूब जर्नी

कैरीमिनाटी ने बचपन में एक यूट्यूब चेनल खोला था उनको गेमिंग का बड़ा शोक था जिस वजह से केवल 11 साल की एज में उसने अपना चेनल बनाया उसके चेनल का नाम Stealthfearzz रखा जिसमे वो गेमिंग वीडियोज डाला करता था, इसमें कैरी गेमिंग और फूटबोल वीडियोज डाला करता था|

Carryminati

लेकिन उस समय लोगो का यूट्यूब के प्रति उतना झुकाव नहीं था जिस वजह से उनका ये चेनल ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका, लेकिन गेमिंग के प्रति उतना दीवानगी इतना ज्यादा था की ये दिन प्रति दिन और भी ज्यादा बढ़ते गया, और कुछ सालो बाद 15 साल की एज में Addicted A1 नाम का चैनल स्टार्ट किया, इसमें कैरी काउंटर स्ट्राइक खेलने और कैमेस्ट्री बनने के वीडियोज डालता था|

आज कैरी मिनाटी के चैनल Carryminati में 41.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है|

रोस्टिंग ने दिया कामयाबी का हथियार

कैरी मिनाटी कुछ सालो बाद इन सब चीजो से ऊपर उठ कर कुछ अलग करने के बारे में ठानी और अपने चैनल में शनि देओल और हृतिक रोशन के आवाजे निकलकर लोगो की मिमिक्री करना चालू कर दिया|

उसके बाद अपने चैनल का नाम Addicted A1 से CarryDeol रख दिया, और इसमें वो लोगो की रोस्टिंग करना चालू कर दिया, और सभी को अजय के वीडियोज पसंद आने लगे, और फिर कैरीमिनाटी पीछे मुड़कर नहीं देखे और आगे भी रोस्टिंग वीडियोज जरी रखा, दरअसल रोस्टिंग का मतलब होता है की किसी भी व्यक्ति की भाखीय उखेड़ना, या उसकी मजाक उड़ाना उसके खराबी को दिखाना और लोगो को इंटरटेंट करना|

चैनल का नाम बदलते ही पलती किस्मत

कैरीमिनाटी ने अपने अपने चैनल का नाम बदलकर CarryDeol से Carryminati रख दिया उसके बाद उसकी जैसे किस्मत ही बदल गई कैरी मिनाटी ने सबसे पहले मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया इससे कैरी काफी ट्रोल हुए लेकिन इससे उनके सब्सक्राइबर्स भी तूफानी अंदाज में बढ़ते चले गए.

दरअसल, अजय नागर के दिल्ली वाले अंदाज और बोलने के ठेठ तरीके को लोगों ने काफी पसंद किया| यही वजह रही कि साल 2019 में टाइम मैगजीन ने उन्हें नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स 2019 करार दिया. अब अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर हो गए थे|

कैरी मिनाटी का टोटल नेट वर्थ

कैरी मिनती के टोटल नेट वर्थ कितनी है और कहा से कमाते है कैरी, कैरी मिनाटी का टोटल नेट वर्थ 35 करोड़ रुपया बताई जा रही है| वो हर महीने 20 से 25 लाख रुपया सिर्फ यूट्यूब से कमाते है, इसके अलावा वो कई स्पोंसर्ड, ब्रांड और एड्स से अच्छा ख़ासा इनकम कर लेते है कैसी एक एड्स के लिये लाखो रुपया चार्ज करते है|

इसके अलावा हरियाणा में कैरी मिनाटी का आलिशान घर है| सिर्फ 25 साल के एज में कैरी ने काफी नाम और शोरत के साथ साथ पैसा भी कमाया है| इसके अलावा कैरी के पास दो रेंज रोवर है और ऑडी और मर्सरिज भी है|

Read also:

Neha Kumari

Leave a Comment