Ducati Scrambler Mach 2.0 Price in India: Launch Date & Specification

By Bhawani Singh

Updated on:

Ducati Scrambler Mach 2.0

Ducati Scrambler Mach 2.0 Price in India: आप सभी को पता होगा कि डुकाटी की सभी बाइक्स काफी प्रीमियम मानी जाती हैं| स्क्रैम्बलर मच 2.0 डुकाटी की छह-मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर रेंज का हिस्सा है| यह मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड स्क्रैम्बलर आइकन पर आधारित है| हालाँकि, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हैं जो इसे सीरीज के बाकी हिस्सों से अलग करते हैं| डुकाटी इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्द अपनी नई बाइक लांच करने वाली हैं|

डुकाटी की यह बाइक काफी प्रीमियम और फ्यूचरस्टिक होने वाली हैं| क्योंकि इस बाइक में इतने फीचर्स है जो किसी नार्मल बाइक में नहीं होते हैं| आपको बता दू कि यह बाइक इंडिया में इसी साल लांच होने वाला हैं| और इसकी कीमत भी ठीक ठाक रहने वाली हैं| तो चलिए डुकाटी स्क्रेम्ब्लेर के बारे में ओर अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं|

Ducati Scrambler Mach 2.0 Price in India (Expected)

डुकाटी की यह बाइक काफी प्रीमियम होने वाला हैं| आपकों जानकारी के लिए बता दे कि डुकाटी की तरफ से प्राइस को लेकर अभी तक कोई न्यूज़ सामने नहीं आई हैं| मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत 9 लाख से 9 लाख 50 हजार रुपया ओन-रोड हो सकता हैं|

इस कीमत पर आपकों वर्तमान में डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन, डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 जैसे बाइक्स इंडियन मार्केट में मिल जाएगी| आपको बता दे कि स्क्रैम्बलर मैक 2.0 के समान एक और बाइक बेनेली लियोनसिनो 800 है जो भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च हो रही है|

इसे जरुर पढ़ें: Suzuki Burgman Street Electric Price in India: Launch Date & Features

Ducati Scrambler Mach 2.0 Launch Date in India (Expected)

Ducati Scrambler Mach 2.0
Ducati Scrambler Mach 2.0

डुकाटी अपनी इस बाइक में काफी सारी फीचर्स दिए हैं| साथ इसमें बहुत सारे स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं| यदि लांच डेट की बात की जाये तो डुकाटी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं| रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्क्रैम्बलर मच 2.0 को 2024 के फ़रवरी महीने में लांच कर सकती हैं|

Ducati Scrambler Mach 2.0 Design

वैसे आप सभी को तो पता ही होगा कि डुकाटी की सभी बाइक काफी प्रीमियम सिग्मेंट में गिनी जाती हैं| साथ ही डुकाटी अपनी स्टाइलिंग लूक और बेहतरीन performance के लिए भी जानी जाती हैं| वैसे स्क्रैम्बलर मच 2.0 देखने में थोरा ओल्ड डिजाईन का अपडेटेड मॉडल लगता हैं, लेकिन सभी को काफी पसंद आयेगा|

Ducati Scrambler Mach 2.0 Specification

डुकाटी की इस बाइक में गोल हेडलैंप, एक फ्लैट ट्रैक सीट, ब्लैक एग्जॉस्ट और ब्लैक सिलेंडर कवर शामिल हैं| बीएस 6 मॉडल के आंकड़े अभी तक उपलब्ध नहीं हैं, बीएस 4 मॉडल को इसके 803 सीसी एल-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन से 74bhp और 68Nm टॉर्क खींचने के लिए ट्यून किया गया था| बीएस6 मॉडल में छह-स्पीड ट्रांसमिशन का उपयोग जारी रहेगा|

NameDucati Scrambler Mach 2.0
Engine Capacity803cc
Transmission6 Speed Manual
Max Power71.4 bhp
Price in India (Expected)9 Lakh to 9 Lakh 50 Thousand

इसे भी पढ़ें: Hero Xtreme 125R Price in India: Features and Specification

Ducati Scrambler Mach 2.0
Ducati Scrambler Mach 2.0

FAQ:

Q: इंडियन मार्केट में डुकाटी स्क्रैम्बलर मच 2.0 को कब तक लांच कर सकते हैं?

आपको बता दे कि लांच डेट को लेकर डुकाटी की तरफ से अबी तक कोई न्यूज़ नहीं आई हैं, मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 2024 के फ़रवरी महीने के अंत तक लांच कर सकते हैं|

Q: इंडियन मार्केट में डुकाटी स्क्रैम्बलर मच 2.0 का क्या कीमत रहने वाला हैं?

कीमत को लोकर भी डुकाटी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं| रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 9 लाख से 9 लाख 50 हजार तक हो सकते हैं|

Q: डुकाटी स्क्रैम्बलर मच 2.0 का प्रतिद्वंदी कौन हैं?

इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला सीधे ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन होने वाली हैं| दोनों काफी पावरफुल बाइक है और दोनों में काफी फीचर्स भी हैं|

इसे जरुर पढ़ें: Kia New Carnival Price in India: Launch Date, Features & Specification

Bhawani Singh

Leave a Comment