Fighter Box Office Collection Day 5, ‘फाइटर’ ने किये बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की कमाई

By Neha Kumari

Published on:

Fighter

Fighter Box Office Collection Day 5: फाइटर के रिलीज होने का 5 वाँ दिन पूरा हो चुका है और अभी तब फाइटर ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुका है उम्मीद है की ये फिल्म अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगा सिर्फ 5 दिन में ही 100 करोड़ का आकडा पर करना काफी मुश्किल होता है लेकिन हृतिक रोशन की ये फिल्म काफी तेजी से आगे बढ़ रही है|

फाइटर 25 तारीख को रिलीज की गई थी| ये फिल्म देश भक्त से जुडी है जिसमे हृतिक रोशन लीड रल मे है वह दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस है इसके अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर में है जो की एक सोल्जर है|

फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिल रहा है फिल्म का पांचवे दिन के कलेक्शन का डाटा भी सामने आ चुका है आइये जानते है फिल्म के पांचवे से लेकर शुरूआती दिन तक का कलेक्शन|

Fighter Box Office Collection Day 5

फाइटर ने 5 वे दिन एडवांस बुकिंग से अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुका है, इस हप्ते फिल्म के 150 करोड़ की कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है|

Fighter

सिद्दार्थ आनंद की डायरेक्शन पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार था, फाइटर में हृतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमेस्ट्री लोगो को काफी पसंद आ रहा है| देश के सरोवर से जूरी फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमा घरो में रिलीज की गई थी, फिल्म ने शुरुआत से लेकर आजतक काफी अच्छा कलेक्शन किया है|

Fighter Box Office Collection Day 1

पहले दिन फाइटर ने हिंदी भाषा में 10 करोड़ की कमाई की थी और पुरे भाषा में यानि की वर्ल्ड वाइड पुरे 22 करोड़ की कमाई की थी, शुरूआती दिन काफी अच्छा गया था, लेकिन हृतिक रोशन की बाकि सब मूवीज जितनी कमाई की थी अपने शुरूआती दिनों में फाइटर उतना कमाल नहीं कर पाया|

Fighter Box Office Collection Day 2

दुसरे दिन 26 तारिक को फुघ्टर ने सबसे ज्यादा कमाई की थी, उस दिन स्वतंत्रा दिवस के मौके पर लोग इस फिल्म को सिनेमा घरो में काफी देखने पहुंचे, और उसपर से देश भक्त से जुडी फिल्म और स्वतंत्रा दिवस को देखने ना पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता, दुसरे दिन फिल्म ने हिन्द भाषा में 8 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्ड वाइड 29 करोड़ का कलेक्शन किया था

Fighter Box Office Collection Day 3

तीसरे दिन थोडा सा पीछे रह गये, तीसरे दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया था, जैसे जैसे दिन आगे नुकल रहे है वैसे वासी फिल्म का कलेक्शन भी कम होता जसा रहा है|

Fighter Box Office Collection Day 4

चौथे दिन फाइटर ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया था| और पंचे दिन एडवांस बुकिंग से अब तक 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है| उम्मीद है की ये फिल्म अपने बजट तक जल्द ही पहुँच जाएगी|

‘फाइटर’ का स्टार कास्ट

फाइटर’ के बजट की बात करेंतो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

‘फाइटर’ की बजट

इस फिल्म को बनने में पुरे 250 करोड़ का खर्चा आया था, अब तक 100 करोड़ का आकडा पर कर चुका है|

Read Also:

Neha Kumari

Leave a Comment