‘Fighter’ World Wide Box Office Collection Day 7: फाइटर ने हॉलीवुड फिल्मो को भी छोड़ा पीछे

By Anupama Singh

Published on:

Fighter

Fighter’ World Wide Box Office Collection Day 7: फाइटर के रिलीज का आज सातवा दिन पूरा हो चूका है और शुर्रुआत से लेकर आज तक फाइटर ने पुरे 150 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चूका है, फाइटर ने कई बड़े बड़े फिल्मो को पीछे पछाड़ चूका है, हलाकि हृतिक रोशन की ये फिल्म बाकि सब फिल्मो की तरह उतना कमाल न कर पाए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाल कर रही है|

फिल्म ने शुआती दिनों में ही अपने कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा में आई थी वही अब फिल्म की सातवे दिन की कमाई का डाटा सामने आ गई है, आज यानि की 7 वे दिन फाइटर को 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की संभावना बताई जा रही है|

ये सिर्फ सुबह तक का डाटा है कल तक इसकी पूरी जानकारी और पूरा सातों दिनों का कलेक्शन आपको बताया जायेगा तो चलिए एक बार नज़र डालते है फाइटर के कुल कमाई पर|

‘Fighter’ World Wide Box Office Collection

फाइटर ने अपने पहले दिन की शुरुआत में पुरे 22 करोड़ की कमाई की थी और हिंदी भाषा में केवल 10 करोड़ की कमाई की थी फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था जैस तामिल, तेलगु, मराठी, हिंदी और भी कई अन्य भाषओं में रिलीज किया गया था| हलाकि हृतिक रोशन की बाकि सब मोविज की बात किया जय तो “कृष 3″, ‘धूम” और जैसी फिल्मो को फाइटर पीछे नहीं कर पाई लेकिन फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है|

Fighter

दुसरे दिन ‘फाइटर’ ने 39 करोड़ का कलेक्शन किया था क्यूकी उस दिन 26 जनवरी को स्वतंत्र दिवस के मौके पर लोग इस फिल्म सिनेमा घरों में काफी देखने पहुंचे , जिस वजह से फाइटर ने सबसे ज्यादा कलेक्शन इसी दिन किया था, और केवल हिंदी भाषा में 8 करोड़ का कलेक्शन किया था|

तीसरे दिन ‘फाइटर’ ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया था| और इसी तरह फाइटर दिन प्रति दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल कर रही है|

चौथे दिन ‘फाइटर’ ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया था| चौथे दिन के बादकलेक्शन का ग्राफ थोडा सा नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है|

पांचवे दिन ‘फाइटर’ 8 करोड़ का कलेक्शन कर पाया| जबकि बाकि सब दिनों के मुकाबले ये काफी कम था| लेकिन ये उम्मीद की जा रही है की इस वीकेंड 200 करोड़ पार कर जाने की उम्मीद लगाईं जा रही है|

छठे दिन ‘फाइटर’ ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया|

‘Fighter’ Box Office Collection day 7

और सातवे दिन का डाटा आज शाम तक पता चल जायेगा लेकिन अब तक एडवांस बुकिंग से 0.29 करोड़ का कलेक्शन कर चूका है लेकिन सातवे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किये जाने की सम्भावना है|

कुल मिलकर ‘फाइटर’ की कमाई पुरे 134 करोड़ की हो जाती है| फाइटर को बनाने में पुरे 250 करोड़ का खर्चा हुआ था अब देखना ये है की क्या ये अपने बजट को पार कर हित सावित हो पाती है या फिर बाकि सब फिल्मो की तरह ये फिल्म भी फ्लॉप हो जाती है| हलाकि फिल्म के मेकर्स फाइटर के हिट होने का जश्न अभी से मनाना अभी से चालू कर दिया है|

फिल्म के स्टार कास्ट

फाइटर’ के बजट की बात करेंतो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment