Happy Chocolate Day My Love: कुछ मीठा हो जाय

By Neha Kumari

Published on:

Chocolate Day

Happy Chocolate Day My Love: चॉकलेट हर किसी को पसंद होता है चाहे वो बच्चा हो या बुढा या फिर लड़का हो या लड़की सबकी फेवरेट चॉकलेट होती है, इसलिए हर सेलिब्रेशन में चॉकलेट होना जरुरी होता है, हम चाहे बिर्थ डे सेलिब्रेट करे या फिर एनिवार्सिरी हर टाइम मीठे या फिर चॉकलेट की जरुरत होती है, चॉकलेट डे की इस्पेशल मौके पर हम आपको बताएँगे की आपको कब कौन सा चॉकलेट किसको देना चाहिए|

हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है| बाजार में अलग अलग तरीके के चॉकलेट आपको देखने को मिल जायेंगे| लव बर्ड्स के लिए अलग चॉकलेट , बच्चो के लिए अलग चॉकलेट और पार्टी के लिए अलग| जितना खुबसूरत ये देखने में होता है उतना ही खाने में भी लजीज होता है|

चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को किस तरह का चॉकलेट देना चाहिए

चॉकलेट डे पर आप पाने पार्टनर को डेरी मिल्क, किट केट या फिर कोई बड़ा सा चॉकलेट का डब्बा दे सकते है जिससे की आपके पार्टनर खुश हो सके| 9 फरवरी को हर कोई चॉकलेट डे मानते है ये स्पेशली लव बर्ड्स के लिए होता है, उस दिन एक दुसरे को चॉकलेट खिलाकर एक दुसरे का मुह मीठा करते है| ताकि उनकी लाइफ भी इसी तरह मिठास से भरे रहे इसके अलावा आप कोई गिफ्ट या फिर टेडी भी साथ में गिफ्ट कर सकते है|

Happy Chocolate Day

चॉकलेट के साथ रोस के बुके भी गिफ्ट करे और कही दूर इस खास मौके पर एक साथ टाइम स्पेंड करे, ताकि आपका रिलेशन मजबूत हो सके|

बच्चो के लिए डेरी मिल्क, किट केट या फिर केंडी गिफ्ट कर सकते है इससे वे जल्दी खुश हो जाते है, और बड़ो के लिए कोई केक और चोकोबार गिफ्ट करे ताकि वो केट कटिंग करके उसे सेलिब्रेट कर सके|

चॉकलेट का इतिहार

यु तो हर कोई चॉकलेट बड़े मजे से कहते है लेकिन सायद ही किसी को पता होगा की चॉकलेट का इतिहार कितना पुराना है| यह करीब 2500 साल पुराना है, पहले चॉकलेट विदेशो में ज्यादा टार खाए कटे थे लेकिन अब भारत में भी इसका प्रचालन बढ़ गया है|

लोगआज कल पार्टी और बिर्थ डे में चॉकलेट को लाना ज्यादा पसंद करते है| चॉकलेट दरअसल कोको के पेड़ के छाल से बनाया जाता है, इसकी खोज सबसे पहेल 2000 साल पहले रेन फ़ॉरेस्ट में की गई थी|

क्यू मनाया जाता है वर्ल्ड चॉकलेट डे

Chocolate Day

वहीं, बात करें वर्ल्ड चॉकलेट डे के इतिहास की तो, हर साल 7 जुलाई को यह दिन मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन साल 1550 में पहली बार यूरोप में चॉकलेट का आगमन हुआ था। हालाँकि, घाना अमेरिका जैसे देश में 28 अक्टूबर को चॉकलेट डे मनाया जाता है।

विश्व चॉकलेट दिवस का महत्व


चॉकलेट डे आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह डे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट में से एक चॉकलेट के प्रति लोगों की पसंद को दर्शाता है। चॉकलेट आनंद उत्सव और का प्रतीक है, जो दावत से सभी लोगों को एक साथ लाता है। साथ ही यह हमारे जीवन में एक सुखद मिश्रण है।

Read also:

Neha Kumari

Leave a Comment