18 हजार में पाए 4K Smart LED Google TV, जाने पूरी डिटेल्स में

By Bhawani Singh

Updated on:

iFFALCON 4K TV full review

4K Smart LED Google TV: यदि आप एक 4K TV लेने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं| इस पोस्ट में हमने iFFALCON स्मार्ट गूगल टीवी के बारे में बात करनेवाले हैं| आपको बता दे कि iFFALCON ‘TCL’ का एक ही एक brand हैं| टीसीएल एक बहुत ही कंपनी हैं| ये काफी अच्छी एल्क्ट्रोनिक चीजे बनती हैं|

यदि स्मार्ट टीवी के बारे में बात करे तो सबसे पहले सोनी, LG, सैमसंग, MI आदि कपनिया आती हैं| लेकिन टीसीएल भी काफी अच्छी हैं| यदि आप सोनी या सैमसंग की स्मार्ट टीवी लेने जाते है तो आपको कभी अच्छी खासी range में जाना होगा| टीसीएल का ही iFFALCON एक brand है जो आपको 4K टीवी सिर्फ 17,999 में दे रहा हैं|

iFFALCON 4K Smart LED Google TV का बेहतरीन फीचर्स

वैसे तो एक स्मार्ट टीवी में जो भी होना चाहिए सब फीचर्स हैं, लेकिन इतनी कम कीमत पर सब कंपनी 4K टीवी में सब फीचर्स नहीं देते हैं| iFFALCON के इस टीवी में HDR 10, Ok Google, Dolby Audio, HDMI 2.1, Google TV जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं|

इसके अलावे इन-बिल्ड अप्प्स Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar दिए गए हैं, जिसे आप लॉग इन करके आसानी से देख सकते हैं|

iFFALCON 4K TV का गजब साउंड

आपको बता दे कि इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया हैं| जिससे टीवी का साउंड क्वालिटी काफी अच्छा लगता हैं| यदि बात करें हाई साउंड की तो इसमें 24 वाट का स्पीकर लगा हुआ है, जो काफी अच्छा साउंड क्वालिटी प्रदान करता हैं|

iFFALCON 4K TV का लाजबाब डिस्प्ले

iFFALCON 4K TV में काफी अच्छा क्वालिटी का डिस्प्ले use किया गया हैं| जो देखने में काफी अच्छा फिल दते हैं| इस डिस्प्ले में 178 डिग्री वाइड एंगल, AI पिक्चर इंजन 2.O, माइक्रो डायनामिक टेक्नोलोजी जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया हैं| iFFALCON की यह 4K टीवी 3840 x 2160 रेजूलेशन के साथ 60Hz रिफ्रेस रेट को सोपोर्ट करती हैं|

iFFALCON Smart 4K Smart LED Google TV

iFFALCON 4K TV का कीमत

यह स्मार्ट टीवी सिर्फ आपको 17,999 में मिल रहा हैं| यह एक बहुत ही best डील है| आपको बता दे कि कम कीमत पर बहुत ही अच्छा 4K टीवी हैं, जिसमें आपकों लगभग सभी सपोर्ट मिल जाती हैं| यदि आप एक 4K टीवी लेने के बारे में सोच रहे है तो इसे नीच से चैक कर सकते हैं|

iFFALCON 4K TV में कनेक्टिविटी

इसमें तीन HDMI पोर्ट दिया गया हैं, जिसकी मदद से आप PC जैसी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं| इसके अलावे इसमें gaming कंसोल, 1 हैडफ़ोन आउटपुट, 1 USB पोर्ट भी दिया गया हैं, जिसकी मदद से आप हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं|

iFFALCON 4K TV को ही क्यों ख़रीदे?

आपकों मार्केट में 4K टीवी एक से बढ़िया एक मिल जाएगी| यदि आपका बजट कम तो इसके अलवा कोई कंपनी इतनी कम कीमत पर सब फीचर्स नहीं देगी| यदि आप कम कीमत पर बहुत ही अच्छा फीचर्स चाहते ई तो इस टीवी को खरीद सकते हैं| यह टीवी आपके लिए बहुत ही अच्छा डील हो सकता हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment