[2024] Kia Sonet Facelift Price in India: Special Features & Specification

By Bhawani Singh

Updated on:

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift 2024: हाल ही में किआ की तरफ से एक नई SUV इंडियन मार्केट में लांच की गई है, जिसका नाम किआ सोनेट फेसलिफ्ट हैं| आपको बता दे कि किआ एक बहुत ही अच्छी कंपनी हैं जो बहुत ही बेहतरीन गाड़िया बनती हैं और इनके गाड़ियों को लोग खरीदना पसंद भी करते हैं|

Kia Sonet Facelift Highlights

NameKia Sonet Facelift
Launch Date (India)12 Jan 2024
Price (New Delhi)Base Model Rs. 9.09 Lakh & Top Model Rs. 18.71 Lakh
Seating Capacity5 Seater
Airbags6
RivalsHyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV300, Maruti Fronx, MG Astor etc.

Kia Sonet Facelift Price in India

Upcoming SUV in India 2024

Kia इंडियन मार्केट में अब बहुत बड़ा प्लेयर है| इनकी लाखों गाड़िया हर साल इंडियन में बिकते हैं| वैसे Kia सोनेट फेसलिफ्ट की बात कि जाये तो Kia ने बेस मॉडल का प्राइस लगभग 9.09 लाख रूपये रखा हैं| यदि टॉप मॉडल की बात कि जाये तो आपको 18.71 लाख रुपया ओन रोड लगेगा| जिसमें आपका इन्सुरांस, रेजिसटेशन तथा अडिशनल कोस्ट भी शामिल होगा|

Kia Sonet Facelift Launch Date in India

इंडियन मार्केट में किआ ने अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को 12 जनवरी 2024 को लांच किया था| 25 हजार की डाउन पमेंट के साथ बुकिंग शुरू हो गई थी|

Kia Sonet Facelift Design

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

किआ की यह कार देखने में बहुत ही ज्यादा cool लगता हैं| सामने से देखने से ऐसा नहीं लगता है कि यह कोई SUV हैं| क्योंकी आपको सामने की तरफ LED टेल लाइट्स, LED हेडलाइट्स, LED टर्न लाइट्स तथा मॉडिफाइड ग्रिल देखने के लिए मिल जाता हैं|

इसे भी पढ़ें: Hyundai Creta Facelift Price in India 2024: Features and Specification

Kia Sonet Facelift Features

एक SUV में जो फीचर्स होना चाहिए इसमें सब हैं| इसके अलावे किआ ने सोनेट फेसलिफ्ट में काफी सारे ऐसे फीचर्स दिए है जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं| नॉर्मली इसमें LED हेडलाइट्स, LED टर्न लाइट्स, LED टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ी टच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा आदि जैसे फीचर्स तो है ही इसके अलवा किआ ने सभी सोनेट में ABS सिस्टम भी दे रखा है जिससे दुर्घटना होने की चांस बहुत ही कम हो जाते हैं|

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

जब बात सेफ्टी की ही हो रही है तो आपको बता दे कि किआ के टॉप मॉडल में 6 एयरबेग्स दिया है| किआ में 5 आदमी बेठने की क्षमता है| आपको बता दे कि किआ ने अपने 19 वेरियंट में से 13 वेरियंट में सनरूफ का सुबिधा दिया हैं|

Kia Sonet Facelift Ravals

किआ सोनेट की प्राइस रेंज में आपको काफी सारी बेतरीन गाड़िया मिलने वाली हैं| आपको बता दे कि सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV300, Maruti Fronx, MG Astor etc. से होने वाली हैं|

इसे भी पढ़ें: Upcoming SUV in India 2024: Price, Launch Date and Specification

Bhawani Singh

Leave a Comment