Lectrix ECity Zip: Indian मार्केट में लंच होने जा रही हैं, जाने Lunch Date, Price, Specification और Features

By Bhawani Singh

Updated on:

Lectrix ECity Zip

Lectrix ECity Zip: दोस्तों, आजकल महंगाई और प्रदूषण के लिए इलेक्ट्रिक गाड़िया काफी पॉपुलर हो रही हैं| क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़िया charge पर चलती है जिससे हमारे पेट्रोल का पैसा बच जाता हैं और इससे कोई प्रदूषण भी नहीं होती हैं| इसीलिए आज हम एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटी बाइक्स के बारे में बताने वाले जो कुछ ही दिनों मेन इंडियन market में लंच होने वाली हैं|

वैसे बात कि जाये इस स्कूटी की तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी हैं, इसे एक बार charge करने से 75KM चलती हैं| इसका Max Power 1300W है जो 10Nm Torque देती हैं| यदि आप इस स्कूटी के top speed, battery capacity, battery charging time आदि के बारे में ओर भी डिटेल्स से जानना चाहते है तो नीचे से जान सकते हैं|

Lectrix ECity Zip Specification

Max Power1300 W
Rated Power800 W
Max Torque10 Nm
Top Speed45 KM
Riding Range75 KM
Battery Charging Time5 Hrs
Battery Capacity2 kWh
Carrying Capacity155 kg

Lectrix ECity Zip स्कूटी के कुछ specification के बारे में हमने ऊपर बताया हैं, यदि इस स्कूटी के other स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया जाये तो इसमें एक ही लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया हैं| साथ ही इसे आप Portable Charger से चार्ज कर सकते हैं|

यदि इस स्कूटी की Brakes, Wheels & Suspension की बात करे तो Front Suspension, Telescopic और Rear Suspension, Coil Spring दिया गया है| साथ ही दोनों while में Drum Break का उपयोग किया गया हैं| आपको बता दे कि Front Wheel Size 12 inch और Rear Wheel Size 10 inch हैं| इस स्कूटी के दोनों while tubeless दिया गया हैं|

Lectrix ECity Zip Features

यदि बात करे इस स्कूटी की फीचर्स की तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया हैं, जिससे सभी चीजों को आप आसानी से मोनिटर कर सकते हैं| बता दे कि इस स्पीडोमीटर में टच स्क्रीन नहीं दिया है| यदि बात कि जाये Light की तो इसमें Headlight Halogen Bulb, LED Turn Light और LED Tail Light भी दिया गया हैं| जो इस स्कूटी ओर भी ज्यादा शानदार लुक देता हैं|

Other फीचर्स की बाते करे तो इसमें Low Battery Indicator, Mobile App Connectivity आदि जैसी फीचर्स दी गई हैं| आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कूटी की ऊचाई 760 mm हैं|

Lectrix ECity Zip

Lectrix ECity Zip Lunch Date

रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूटी जनवरी महिना के लास्ट सप्ताह या फरवरी महिना के पहला सप्ताह में लंच हो सकती हैं| आज के इलेक्ट्रिक मोटर्स के जमाने में अब यह देखना है कि यह Zip कितनी कामल कर सकती हैं| और लोगो को कितनी पसंद आने वाली हैं|

Lectrix ECity Zip Price

इंडियन market में इस स्कूटी की price range रहने वाला हैं लगभग 80,000 – 90,000 रूपये| आपके हिसाब से इसका range कितना होना चाहिए आप हमें कमेंट में बता सकते हैं|

Electric ही क्यों?

  • सबसे पहले तो इसमें कोई भी Running Cost नहीं हैं, अर्थात इसमें आपको पट्रोल के कोई भी पैसे नहीं लगेंगे|
  • दूसरा आप इसे स्टाइल के लिए भी ले सकते हैं, क्योंकि ये कुल, ट्रेंडी तथा थोरा अलग दीखते हैं|
  • तीसरा Performance अभी इनका बहुत अच्छा होता हैं|
  • चौथा Maintenance, क्योंकि एस्नके पास बहुत सारे चलने वाले हिस्सा नहीं होती हैं और न ही इसमें आप इंजन आयल, एयर फ़िल्टर जैसे चीजों को लगाना होता हैं|

Conclusion:

आज के जमाने में इलेक्ट्रिक विहिकल उभरता हुआ इंडस्ट्री है| इस इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी कंपनी पैसा लगा रही हैं| यदि आपको इलेक्ट्रिक विहिकल लेने के बारे में सोच रहे है तो आप बिलकुल ले सकते हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment