Poonam Pandey जिंदा है, क्यू करना पड़ा मौत का नाटक? सामने आई पूनम की विडियो

By Neha Kumari

Published on:

Poonam Pandey

Poonam Pandey Live: 2 दिन पहले पुनम पांडे की इन्स्टाग्राम अकाउंट से ये पोस्ट आय था की “सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने हमारी पुनम पांडे को खो दिया है, हमें ये बट्टे हुए दुःख हो रहा है की हमारी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रही|” ये पोस्ट पूनम के टीम मेट के तरफ से पोस्ट किया गया था, लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्टर्स ये दावा कर रहे थे की पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं ड्रग्स की ओवरडोस क वजह से हुई थी|

लेकिन अब कुक और खबर सामने आई है की पूनम पांडे जिंदा है, उसकी कोई मौत नकही हुई थी, पूनम के ऐसा करने की वजह भी अब सामने आ चुकी है, पूनम ने खुद लाइव विडियो में सामने आकर खुलकर इसमें अपनी बात जाहिर की है, और इसका कारन भी बताया है| क्या कारन था पुनम के ऐसा करने के पीछे जिसकी वजह से उसे ये गंभीर कदम उठाना पड़ा था| जो अपनी झी मौत का नाटक अकरने पे मजबूर हो गई, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जाने|

पूनम ने बताई वजह, क्यू करना पड़ा मौ का नाटक?

पूनम ने लाइव विडियो में खुद सामने आकर बताई है की उसके एशिया करने के पीछे वजह क्या थी|

पूनम ने विडियो में ये कहा की “मै एश लाख महिलाओ के जागरूक करना चाहती हु इस गंभीर बीमारी के बारे में जो हार साल लाखो महिलाये इस सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान गवा देते है, मै उन सभ को इसके प्रति जागरूक करना चाहती हूँ, मैं पिछले दो दने से ये बात बताना भूल गई थी लें अब सब कुछ ठीक हो जायेगा|”

लोगो ने दी पूनम को गालिया

Poonam Pandey

सोशल मिडिया पर लोग पूनम को ट्रोल कर रहे है| कुछ लोग पूनम को कमेंट के जरिये कह रहे है की “पूनम को पागल खाने बहरती करा देना चाहिए, तो किसी और ने कहा- पूनम के टीम को सर्वाइकल कैंसर नहीं बल्की बवासीर है| लोग सोशल मिडिया पर पूनम को काफी ट्रोल कर रहे है| तो वही कुछ लोग पूनम के इस काम के लिए उनकी तारीफ़ भी कर रह है|

प्रधानमंत्री मोदी का सर्वाइकल कैंसर के बारे में राय

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अब सामने आकर इस मुद्दे पर बात की है की कल के बजट में ये पास की गई है की देश के सभी महिलाओ का अब सर्वाइकल कैंसर की जाच की जाएगी और उनका इलाज किया जायेगा| प्रधानमंत्री के इस मुद्दे पर सभी खुश है| और उनका सपोर्ट कर रहे है|

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओ को होने वाली एक गंभीर बीमार है, जो महिलाओ के प्राइवेट पार्ट में होती है, ये बीमारी धीरे धीरे फैलती है, इसके बारे शुरुआत में पता नहीं चलता है, जब तक इसका इलाज शुरू होता है तब तक बहुत देर हो जाती है| इसका अगर ठीक से इलाज किया जय तो इससे छुटकारा मिल सकता है|

इसके होने की वजह एक से ज्यादा व्यक्त के संपर्क में आना, या फिर प्राइवेट पार्ट का साफ़ सफाई ना रखना, या फिर खून की समस्या की वजह से फैलती है| सभी के अलग अलग कारन हो सकते है| इस बमारी की वजह से कई महिलाये अपना जान गवा देती है| इसीलिए इसके प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए पूनम ने ये कदम उठाये थे|

Read Also:

Neha Kumari

Leave a Comment