Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: जाने पूरी कहानी

By Bhawani Singh

Published on:

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: आप सभी को बता दे कि पाकिस्तानी सिंगर राहत फते अली खान की नई विडियो वायरल हुई है, जिसमें देखा गया है कि वह किसी शख्स को मरते हुए नजर आ रहे है|

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video

राहत अली फते खान की एक विडियो अभी सोशल मिडिया में काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं| इसमें पाकिस्तानी सिंगर किसी शख्स को मरते हुए नजर आ रहे है| राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं और वह शख्स अपने बचाव में यह कहता नजर आ रहा है कि उसे नहीं मालूम, बॉटल किधर है|

विडियो में देखा जा रहा है कि पाकिस्तानी सिंगर राहत अली उस शख्स को घसीटकर लेट है और जूतों-चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है| राहत अली उसे पिटते हुए लड़खड़ा भी जाते हैं| इस विडियो को देखकर उसके फेन काफी ज्यादा निराश हुए हैं| इस विडियो को लेकर राहत अली खान ने अपनी सफाई में कहा है कि “उस बॉटल में पीर साहब का दम किया पानी था”|

अपनी सफाई में कहा- ये शागिर्द उस्ताद के बीच का मामला था

राहत फतेह अली ने वीडियो स्टेटमेंट में कहा है कि ये जो वीडियो आपने देखा है, वह एक शागिर्द और उस्ताद के बीच का आपसी मामला है| जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है हम उसे प्यार भी देते हैं, और गलती करने पर सजा भी|

यह पहली बार राहत फ़तेह अली पर आरोप नहीं गए है, इससे पहले 2011 में अघोषित विदेशी मुद्रा को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था और 2019 में विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप लगा था|

राहत फ़तेह अली खान कौन हैं?

Rahat Fateh Ali Khan

रहात अली खान एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जिसके गाने इंडिया और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं| राहत के बहुत सारे गाने को इंडियन सनेमा में भी उपयोग किया गया हैं| इसलिए इनके फेन फोल्लोविंग पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी काफी हैं| राहत फ़तेह अली खान के द्वरा गया गया गाने के बारे में हमने नीचे बात की हैं|

इसे भी पढ़ें:

Rahat Fateh Ali Khan Songs List

Bollywood Songs:

  • तेरे मस्त मस्त दो नैन (दबंग)
  • जग घूमेया (सुल्तान)
  • ओ रे पिया (आजा नचले)
  • तेरी मेरी (अंगरक्षक)
  • जिया धड़क धड़क जाए (कलयुग)
  • तुम जो आये (वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई)
  • सजदा (माई नेम इज खान)
  • दगाबाज़ रे (दबंग 2)
  • मैं जहां रहूं (नमस्ते लंदन)
  • ज़रूरी था (बैक 2 लव)
  • मेरे रश्के क़मर (बादशाहो)
  • सवारे (फैंटम)
  • तुम्हें दिल्लगी (एकल)
  • आज दिन चढ़ेया (लव आज कल)
  • नित खैर मंगा (छापे)

Pakistani Songs:

Rahat Fateh Ali Khan
  • आफरीन आफरीन (कोक स्टूडियो सीजन 9)
  • मैं तेनु समझावां की (ओएसटी विरसा)
  • जिया धड़क धड़क जाए (ओएसटी कलयुग)
  • तेरा दीदार हुआ (जन्नत 2)
  • रब्बा (कोक स्टूडियो सीज़न 1)
  • हल्का हल्का सुरूर (ओएसटी परवाज़ है जुनून)
  • आस पास खुदा (अंजाना अंजानी)
  • तेरा मेरा रिश्ता (आवारापन)
  • मन की लगन (पाप)
  • अखियां (मिर्जा)
  • ख्वाबों ख्वाबों (बल)
  • सैयां (नायिका)
  • दिल तो बच्चा है जी (इश्किया)
  • तेरे बिना (तेज़)
  • बोल ना हल्के हल्के (झूम बराबर झूम)

Qawwalis and Sufi Songs:

  • मस्त कलंदर
  • अली मौला
  • ताजदार-ए-हरम
  • मन की लगन
  • किन्ना सोहना
  • या नबी
  • नित खैर मंगा

इसे भी पढ़ें:

Bhawani Singh

Leave a Comment