Suzuki Burgman Street Electric Price in India: Launch Date & Features

By Bhawani Singh

Updated on:

Suzuki Burgman Street Electric Price in India

Suzuki Burgman Street Electric Price in India: आप सभी को पता ही होगा कि सुजुकी इंडियन मार्केट का बहुत ही बड़ा प्लेयर हैं| सुजुकी काफी फीचर्स के साथ बाइक लाते हैं, जिसके कारण लोग इन बाइक्स को पसंद भी करते हैं| आपको बता दे कि सुजुकी की तरफ से बहुत ही जल्द Suzuki Burgman Street Electric लांच होने वाली हैं|

सुजुकी की यह बाइक देखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगती हैं| कंपनी इस बाइक में काफी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देने वाली हैं| अआपके जानकारी के लिए बता दू कि यह बाइक इसी महीनें लांच हो सकती हैं| तो चलिए Suzuki Burgman Street Electric के प्राइस और लांच डेट के बारे में ओर भी अच्छे से जानते हैं|

Suzuki Burgman Street Electric Price in India (Expected)

सुजुकी की यह एलेक्टिक बाइक काफी अच्छी होने वाली हैं| Suzuki Burgman Street Electric के प्राइस को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकरी सामने नहीं आई हैं| कुछ मिडिया रिपोर्ट की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपया (ओन-रोड) तक पड़ सकता हैं|

इसे भी पढ़े: Hero Xoom 125R Price in India: Launch Date, Features & Engine

Suzuki Burgman Street Electric Launch Date in India (Expected)

Suzuki Burgman Street Electric
Suzuki Burgman Street Electric Launch Date in India

सुजुकी इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी फीचर्स दिया हैं साथ ही इसमें नया टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया हैं| लांच डेट को लेकर सुजुकी की तरफ से अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं हैं| मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे इंडियन मार्केट में फरवरी 2024 महीनें में लांच कर सकती हैं|

Suzuki Burgman Street Electric Degine

यदि सुजुकी की इस स्कूटर की डिज़ाइन की बात की जाये तो काफी ज्यादा प्रीमियम लगता हैं| साथ ही बाकि सब स्कूटर से थोरा अलग भी लगता हैं| इसमें आपको LED हेडलैंप, LED टर्न लाइट, LED टेल लाइट्स जैसी फीचर्स स्कूटर के सामने देखने की मिल सकता हैं|

इस स्कूटर का हेडलैंप तिरछा दिया गया है और डिजिटल मीटर के सामने प्लास्टिक का पारदर्शी कवर लगा हुआ है| जो काफी आकर्षित लूक देता हैं| सुजुकी इसके डिजाइन में ओर भी चंजेस कर सकते हैं| स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए|

Suzuki Burgman Street Electric Features

सुजुकी इसमें काफी सारी फीचर्स के साथ इसे लांच करने वाली हैं| इसमें आपको LED हेडलाइट, LED टर्न लाइट, LED टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता हैं| बताया यह भी जा रहा है कि इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की भी सुबिधा उपलब्ध कराइ जाएगी| अब देखना होगा कि सुजुकी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लोगो के लिए क्या फीचर्स देने वाला हैं|

इसे भी पढ़ें: Lectrix ECity Zip: Indian मार्केट में लंच होने जा रही हैं, जाने Lunch Date, Price, Specification और Features

Suzuki Burgman Street Electric
Suzuki Burgman Street Electric Specifiaction

Suzuki Burgman Street Electric Specification

NameSuzuki Burgman Street Electric
Mileage60 to 80 km (expected)
FeaturesLED Headlight, LED Tail Light, LED Turn Light, Digital Instrument Cluster, Fast Charging, Mobile app connectivity, Bluetooth etc (Expected)
Price (On-Road)1 Lakh – 1 Lakh 20 Thousand (Expected)
Launch DateFebruary 2024 (Expected)

Suzuki Burgman Street Electric Mileage

माइलेज को लेकर सुजुकी की तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई हैं| यह स्कूटर टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक की करीबी प्रतिद्वंद्वी हो सकता हैं| इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका भी माइलेज 60 से 80 किलोमीटर हो सकता हैं या इससे अधिक भी हो सकता हैं|

FAQ:

Q: इंडियन मार्केट में Suzuki Burgman Street Electric कब लांच होने वाली हैं?

आपको बता दे कि लांच देते को लेकर सुजुकी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं| मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इसे लगभग 2024 के फरवरी महीनें के अंत तक लांच कर सकती हैं|

Q: इंडिया में Suzuki Burgman Street Electric का क्या प्राइस रहने वाला हैं?

प्राइस को लेकर भी कंपनी की तरफ से अभी तक कोई डिटेल्स नहीं आई है| बताया जा रहा है कि इंडियन मार्केट में इसका प्राइस लगभग 1 लाख 10 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपया (ओन-रोड) तक रहने वाला हैं| या 1 लाख से कम भी हो सकता हैं|

Q: इंडियन मार्केट में Suzuki Burgman Street Electric का कॉम्पिटिटर कौन हैं?

सुजुकी की इस स्कूटर का कॉम्पिटिटर टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक हो सकता हैं| वर्तमान इंडियन मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन, काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स और एम्पीयर मैग्नस ईएक्स जैसी स्कूटर भी उलब्ध हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment