“तेरी बातो में ऐसे उलझा जिया” का ट्रेलर रिलीज, रोबोट बनी कृति सेनन के प्यार में पड़े शाहित

By Bhawani Singh

Updated on:

तेरी बातो में ऐसे उलझा जिया

तेरी बातो में ऐसे उलझा जिया: शाहित कपूर और कृति सेनन ने स्टारर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर लोंच हो चुका है, ट्रेलर को लोग भर भर के प्यार बरसा रहे है और लोगो को काफी पसंद आ रहा है, ये फिल्म एक लव कॉमेडी फिल्म है जिसमे शाहित कपूर में लीड में है वही कृति सेनन लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नज़र आ रही है दोनों की केमेस्ट्री लोगो को काफी पसंद आ रही है| लोग भर भर के इस फिल्म के लिए प्यार वरसा रहे है|

शाहित कपूर ने इतनी ज्यादा उम्र में भी एक लव मूवी बनाना और उसे इस तरह दिल करना काफी मुश्किल होता है लेकिन शाहित ने इसे अछे से बखूबी निभाया है| इस फिल्म की दो गाने पहले ही रिलीज हो चुकी है जो दोनों गाने ही हित रही है|

“लाल पिली अंखिया” और “अंखिया गुलाब” दोनों ही गाने रहे हिट

फिल्म की दो गाने रिलीज हो चुका है जिसमे सबसे पहले “लाल पिली अंखिया” को रिलीज किया गया था ये गाना काफी हित रहा और लोगो को काफी पसंद आया वही अब फिल्म की दुसरे गाने को भी रिलीज कर दिया गया गया है “अंखिया गुलाब” जिसमे ये गाना सी बिच पर शूट किया गया है जहा पर कृति समुद्र के किनारे डांस करती नज़र आ रही है, गाने के आखरी सिन में दोनों एक दुसरे से लिप लोप करती दिखाई दे रहे है,ये गाना मित्रज ने लिखा है|

अब लोगो को फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आ रहा है कृति और शाहित की ये कॉमेडी मूवी कुछ ज्यादा ही कॉमेडी है फिल्म में कुछ ऐसे ऐसे सिन दिखाए गये है की अआप हस हस के लोट पॉट हो जायेंगे, तो सोचिये फिल्म कितना ज्यादा कॉमेडी होगा|

फिल्म का ट्रेलर

ये एक रोबोटिक फिल्म है जिसमे कृति एक रोबोट बनी है तो वही शाहित रोबोट स्पेसिलिस्ट बने है, ट्रेलर की शुरुआत में दोनों एक “बेंच पर बैठे है और शाहित कृति से पूछते है, “खाना भी बना लेती हो, कपडे भी धो लेकी हो, सिगरेट भी फुक लेती हो और खस्ती भी नहीं हो धुएं भी नहीं छोडती हो, तुम हो क्या? क्या तुम कोई अलादीन का चिराग हो? तो कृति जवाब देती है हा अलादीन का चिराग हु और सभी के विशेस पूरा करती है|”

फिल्म में शाहित को कृति से प्यार हो जाता है और वो उसे घर ले आते है और उससे शादी करना चाहते है अब आगे फिल्म में क्या होगा ये फिम देखने के बाद ही पता चलेगा|

कुछ लोगो का कहना है की ये फिल्म “बहु हमारी रजनीकांत” से मिलती जुलती है, दरअसल “बहु हमारी रजनीकांत” एक टीवी शो थी जो रोबोट के ऊपर बानाई गई थी जिसमे रिद्धिमा ने रोबोट का करदार निभाई थी, और अपने शाशुरल वालो का दिल जितने की कोशिश करती है, ये टीवी शो दर्शको को काफी इंटरटेंट किया था |

इस फिल्म में भी “बहु हमारी रजनीकांत” की तरह ही कृति भी घरवालो का दिल जितने की कोशिश करती है पर हर बार कुछ ना कुछ उल्टा पुल्टा कर देती है जिसकी वजह से घर वाले काफी दर जाते है और उसे हर चीज से दूर रहने की सलाह देते है,

“तेरी बातो में ऐसे उलझे जिया” इतने तारीख को रिलीज होगी

“तेरी बातो में ऐसे उलझे जिया” 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी, फलम को देखने के लिए लोगो में काफी एक्साइमेंट है, ये अनुमान लगाया जा रह है की फिल्म अच्छी खासी कमी कर सकती है|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment