USA vs IRE : T20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान टीम की निगाहें आयरलैंड की जीत पर

By Bhawani Singh

Published on:

USA vs IRE

T20 World Cup का मैच नंबर 30, ग्रुप ‘ए’ USA vs IRE के बीच लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जायेगा| लेकिन इस मैच के होने की संभावना बहुत ही कम है|

फ़्लोरिडा के मौसम पर नज़र :

फ़्लोरिडा शहर में पिछले दो दिनों से काफी ज्यादा बारिश हो रही है, जिसके चलते USA vs IRE के बीच होने वाले आज के मुकाबले में रुकावट आ सकती है| यह मैच पाकिस्तान के नजरिये से देखा जाय तो, उसके लिए बहुत ही जरुरी मैच है, क्युकि पाकिस्तान 3 मैच खेली है जिसमे से एक ही जीती है, साथ ही उसके NRR आयरलैंड से बेहतर है|

USA vs IRE

USA vs IRE : मैच नंबर 30 USA vs IRE यदि यह मैच बिना खेले ही रद्द हो जाती है तो पाकिस्तान के इस t20 World Cup में Qualify करने के chance ख़तम हो जायेगा| इसलिए पाकिस्तान के लिए यह मैच होना बहुत जरुरी है| USA को Super 8 में प्रवेश करने के लिए बस एक मैच जितने की दरकार है तो वही आयरलैंड को भी Super 8 से अभी बाहर नहीं हुई है|

हेड टू हेड

दोनों टीमो के बीच T20 World Cup में यह पहली मैच होगी| लेकिन इससे पहले दोनों टीमो के बीच दो बार अंतर्राष्ट्रीय t20 मैच खेले जा चुके है, जिसमे दोनों टीमो को एक दुसरे के खिलाफ एक जीत हासिल हुई है

USA के लिए यह T20 World Cup बड़ा ही रोमांचक भरा रहा है, कनाडा पर जीत हासिल करने के बाद दुसरे मैच में पाकिस्तान टीम को super over में हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया है| यहाँ तक की भारत को भी USA ने आसानी से जीत हासिल करने नहीं दिया था|

दूसरी तरफ वही आयरलैंड का अभी तक खता खुलना भी बाकि है, पहले ही मैच में कनाडा ने आयरलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया और भारत के खिलाफ मिली मैच में हार को सहना पड़ा| जिसका बड़ा कारण है आयरलैंड के बल्लेबाजो का फॉर्म में नहीं होना|

USA vs IRE

सौरभ नेत्रवलकर ने इस T20 World Cup में अपनी गेंदबाजी से लोगो को काफी प्रवाभित किया है, सौरव ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में पाकिस्तान टीम को मात दी साथ ही INDIA के खिलाफ खेले गए मैच में भी पहले ही ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट किया था| सौरभ नेत्रवलकर ने पॉवरप्ले में अपनी एक नयी चाप छोड़ी है, उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत दे जैसाकि भारत के खिलाफ था|

इसे भी देखे :

सम्भावित टीमे –

USA : मोनांक पटेल (कप्तान), ऐरन जोंस (उपकप्तान), अली ख़ान, कोरी एंडरसन, नॉस्थुश केनजिगे, ऐंड्रियस गौस, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नितीश कुमार, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, शैडली वान शाल्कविक, शयन जहांगीर, हरमीत सिंह

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क ऐडेयर, रॉस ऐडेर, कर्टिस कैमफ़र, ग्रेम ह्यूम, लोर्कान टकर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, नील रॉक, एंडी बैलबर्नी, बैरी मक्कार्थी, क्रेग यंग, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट

Bhawani Singh

Leave a Comment